Last modified on 25 अप्रैल 2013, at 11:55

जब से उस ने शहर को छोड़ा हर रास्ता सुनसान हुआ / मोहसिन नक़वी

जब से उस ने शहर को छोड़ा हर रास्ता सुनसान हुआ
अपना क्या है सारे शहर का इक जैसा नुकसान हुआ

मेरे हाल पे हैरत कैसी दर्द के तनहा मौसम में
पत्थर भी रो पड़ते हैं इन्सान तो फिर इन्सान हुआ

उस के ज़ख्म छुपा कर रखिये खुद उस शख्स की नज़रों से
उस से कैसा शिकवा कीजिये वो तो अभी नादाँ हुआ

यूँ भी कम आमेज़ था “मोहसिन” वो इस शहर के लोगों में
लेकिन मेरे सामने आकार और ही कुछ अंजाम हुआ