Last modified on 3 जुलाई 2019, at 23:43

जब से गई है माँ मेरी / कुलवंत सिंह

जब से गई है माँ मेरी रोया नहीं.
बोझिल हैं पलकें फिर भी मैं सोया नहीं.

ऐसा नहीं आँखे मेरी नम हुई न हों,
आँचल नहीं था पास फिर रोया नहीं.

साया उठा है माँ का मेरे सर से जब,
सपनों की दुनिया में कभी खोया नहीं.

यादें न मिट जाएं मेरे दिल से कहीं,
बीतें हैं बरसों मन कभी धोया नहीं.

चाहत है दुनिया में सभी कुछ पाने की,
पायेगा तूँ कैसे वो जो बोया नहीं