Last modified on 8 फ़रवरी 2019, at 16:12

जब से जी भर तुमको देखा / विशाल समर्पित

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:12, 8 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विशाल समर्पित |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब से जी भर तुमको देखा
दृग संदल से महक रहे हैं

मन में जो कुछ भी है प्रियतम
मन करता है सब कह डालूँ
जगभर की परवाह छोड़कर
तुमको अपना रब कह डालूँ

मुझमें इतना हर्ष देखकर
वृक्षों पर खग चहक रहे हैं... (1)

लेकर मेरी कठिन परीक्षा
ईश्वर मुझसे छलकर बैठा
अम्बर का हर एक सितारा
रूप तुम्हारा धरकर बैठा

ऊपर से आभास हो रहा
रजनी के पति बहक रहे हैं... (2)

जब जी चाहे जी भर देखूँ
मुझको यह अधिकार बहुत है
मिलना इतना सरल नहीं है
दूरी का विस्तार बहुत है

पर मिलने की समिधा लेकर
अंदर अंदर दहक रहे हैं... (3)