Last modified on 28 मई 2014, at 22:02

जब हदों से गुज़र गया पानी / राजेन्द्र गौतम

जब हदों से गुज़र गया पानी
तब सभी का उतर गया पानी

रेत पर गम़ज़दा ग़़ज़ल लिख कर
फिर इधर या उधर गया पानी

क्या तलाशें निशां सफ़ीनों के
जब नदी-घाट भर गया पानी

थी अभी तक बची कहीं ग़ैरत
आँख का आज मर गया पानी

रात से ही मची हुई भगदड़
बस्तियों में जिधर गया पानी