भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जब हमें मस्जिद में जाना पड़ा है / 'कैफ़' भोपाली
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:58, 10 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='कैफ़' भोपाली |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
जब हमें मस्जिद में जाना पड़ा है
राह में इक मै-ख़ाना पड़ा है
जाइए अब क्यूँ जानिब-ए-सहरा
शहर तो ख़ुद वीराना पड़ा है
हम न पिएँगे भीक की साकी
ले ये तेरा पैमाना पड़ा है
हरज न हो तो देखते चलिए
राह में इक दीवाना पड़ा है
खत्म हुई सब रात की महफिल
एक पर-ए-परवाना पड़ा है