Last modified on 20 जुलाई 2011, at 01:10

जय हो, हे हिन्दी उद्धारक! / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 20 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


भारत-रत्न श्री पुरुषोत्तमदास टंडन के प्रति

जय हो, हे हिन्दी उद्धारक!
राष्ट्रव्रती! राजर्षि! राष्ट्रभाषा  के मंत्रोच्चारक!
. . .
चिंता मत करना, आँधी से पर्वत नहीं हिलेंगे
जहाँ बहा है ख़ून तुम्हारा वहाँ गुलाब खिलेंगे
इस फौलादी वक्ष:स्थल पर सब आघात झिलेंगे
निश्चय कभी सूर-तुलसी से ग़ालिब-मीर मिलेंगे
हिन्दी को हम बना सकेंगे सही तुम्हारा स्मारक

जय हो, हे हिन्दी उद्धारक!
राष्ट्रव्रती! राजर्षि! राष्ट्रभाषा  के मंत्रोच्चारक!