Last modified on 4 अक्टूबर 2019, at 22:53

जल पर लिखेंगें / सीमा अग्रवाल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 4 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सीमा अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चलो बैठें पैड़ियों पर
झील की
चुपचाप

कंकरों की कलम से
जल पर लिखेंगें
हम लिखें तो समझना तुम
और फिर
तुम तुम्हारी बात लिखना
हम पढेंगे

नाचते जल वर्तुलों में
बांचते हैं
प्रीत के पदचाप

अधर पर रख स्मित ज़रा-सी
सुने चल कर
नील कमलों से गुलाबी
शाम ने
क्या कहा, कैसे कहा सब
गुने चल कर

रंग में रंगते रंगों में
घोल आयें
आज अपना आप

आज मन की तितलियाँ
निर्बंध कर दें
वार चंचल हवाओं पर
नियम सब
साँस की शहनाइयों को
मुक्त स्वर दें

झील में झुक छपछपाती
डालियों की
सुने नटखट थाप