Last modified on 19 मार्च 2014, at 11:54

जल भरन जानकी आई तीं (कुआँ-पूजन) / बुन्देली

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

जल भरन जानकी आई हतीं
आई हतीं मन भाई हतीं ।
कौन की बेटी कौन की बहुरिया
कौन की नारि कहाई हतीं ।
जल भरन जानकी आई हतीं
आई हतीं मन भाई हतीं ।
जनक की बेटी दसरथ की बहुरिया
राम की नारि कहाई हतीं ।
जल भरन जानकी आई हतीं
आई हतीं मन भाई हतीं ।

भावार्थ

जल भरने के लिए जानकी जी आई थीं
वे सबके मन को भा गई थीं ।
वह किनकी बेटी, किनकी बहू
और किनकी पत्नी थीं ?
वे राजा जनक की पुत्री, राजा दशरथ की बहू
और श्रीराम की पत्नी थीं ।