Last modified on 25 सितम्बर 2009, at 14:22

ज़माने से नाज़ अपने उठवानेवाले / आरज़ू लखनवी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:22, 25 सितम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरज़ू लखनवी }} <poem> ज़माने से नाज़ अपने उठवानेवाले...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़माने से नाज़ अपने उठवानेवाले।
मुहब्बत का बोझ आप उठाना पड़ेगा॥

सज़ा तो बजा है, यह अन्धेर कैसा?
ख़ता को भी जो ख़ुद बताना पड़ेगा॥

मुहब्बत नहीं, आग से खेलना है।
लगाना पड़ेगा, बुझाना पड़ेगा॥