भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़मीं के बेतहाशा भाव बढ़ते जा रहे हैं / राम नारायण मीणा "हलधर"

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:16, 16 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम नारायण मीणा "हलधर" |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़मीं के बेतहाशा भाव बढ़ते जा रहे हैं
घरों में रंजिशें-अलगाव बढ़ते जा रहे हैं

उधर इक मेड़ की है दुश्मनी दो भाइयों में
इधर अँगनाई में टकराव बढ़ते जा रहे हैं

ससुरऔ'जेठ के वे बोल कड़वे कौन कम थे
उसे संतान से भी घाव बढ़ते जा रहे हैं

तुम्हारी राह में हर बार हमने गुल बिछाए
हमारे सर पे अब पथराव बढ़ते जा रहे हैं

हमारे द्वार पे हर दौड़ता रस्ता रुकेगा
तेरे क़दमों के अब ठहराव बढ़ते जा रहे हैं

मेरी उम्मीद के मुरझाय पौधे जी उठेंगे
तुम्हारी जुल्फ़ के छिड़काव बढ़ते जा रहे हैं

शिलाओं पे लिखी सच्चाइयाँ दम तोड़ती सी
किताबों में नए बदलाव बढ़ते जा रहे हैं