भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रूरत / संतोष अलेक्स

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 31 मार्च 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष अलेक्स |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरी कुछ ज़रुरतें हैं
तुम उनमें एक हो

तुम्‍हारी कुछ ज़रुरतें हैं
मैं उनमें एक हूँ
यह तुम्‍हें बताना है

माँ की कुछ ज़रुरतें हैं
मैं उनमें एक हूं
तुम उनमे एक हो
यह बताना माँ को है

बेटी की कुछ ज़रुरतें हैं
बेटे की भी ज़रुरतें हैं कुछ
इनकी जरूरत तुम्‍हारी और
माँ की ज़रुरतों से भिन्‍न है

पड़ोसी की भी अपनी ज़रुरतें हैं
मसलन गैस बुक करने के बाद
समय पर सिलैंडर न मिलने पर
बिना संकोच के खटखटाते हैं
दरवाजे हमारे

मेरी कुछ ज़रुरतें हैं
तुम सब कहीं न कहीं
ज़रुरत से ज्‍यादा ज़रुरी हो मेरे लिए
और मैं पूरा और भरा होता हूँ