Last modified on 26 अप्रैल 2013, at 16:01

ज़र्रा भी अगर रंग-ए-ख़ुदाई नहीं देता / 'शाएर' क़ज़लबाश

ज़र्रा भी अगर रंग-ए-ख़ुदाई नहीं देता
अंधा है तुझे कुछ भी दिखाई नहीं देता

दिल की बुरी आदत है जो मिटता है बुतों पर
वल्लाह मैं उन को तो बुराई नहीं देता

किस तरह जवानी में चलूँ राह पे नासेह
ये उम्र ही ऐसी है सुझाई नहीं देता

गिरता है उसी वक़्त बशर मुँह के बल आ कर
जब तेरे सिवा कोई दिखाई नहीं देता

सुन कर मेरी फ़रियाद वो ये कहते हैं 'शाएर'
इस तरह तो कोई भी दुहाई नहीं देता