Last modified on 17 जून 2014, at 03:51

ज़िन्दगी अब भार-सी लगने लगी है / महावीर प्रसाद ‘मधुप’

ज़िन्दगी अब भार-सी लगने लगी है
चाँदनी अंगार-सी लगने लगी है

हाथ में थामें रहूँ पतवार कब तक
हर लहर मँझधार-सी लगने लगी है

रूप ने इतना छला भावुक हृदय को
हर कली अब ख़ार-सी लगने लगी है

मुश्क़िलों ने इर क़दर मन को भ्रमाया
जीत भी अब हार-सी लगने लगी है

बन गए बहुरूपियें जब से उजाले
रौशनी अंधियार-सी लगने लगी है

तुम गए हो छोड़कर जब से अकेला
वेदना साकार सी लगने लगी है

पास जाकर भी न उनको पा सके हम
बेबसी दीवार सी लगने लगी है

राह तकते आँख पथराई कि अब तो
याद कारागार सी लगने लगी है

हो ‘मधुप’ अब रोग का उपचार कैसे
जब सुधा विषधार सी लगने लगी है