Last modified on 4 अक्टूबर 2015, at 22:10

ज़िन्दगी का वजूद / पृथ्वी पाल रैणा

द्विजेन्द्र ‘द्विज’ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> न वो मह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न वो महफ़िलें न वो सिलसिले,
न वो हौसले हैं हयात में ।
हमें जिस जुनून पे फ़ख़्र था,
वही दर्द बन के पसर गया।
क्या कहूँ ये आलमे ख़ौफ़ ही,
मेरी ज़िंदगी का वजूद है ।
मेरा जोशे इल्म नसीब से,
इक तश्नगी में बदल गया ।
कहीं हल्की हल्की दुखन सी थी,
उसे भूल जाने की चाह में;
कई दर्द दिल में सहेज कर,
मैं ग़मे जहां से गुजऱ गया ।