भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी थी सुराब हो के रही / परमानन्द शर्मा 'शरर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी थी सुराब हो के रही
अपनी मिट्टी ख़राब हो के रही

हमने कोशिश तो की न रोएँ मगर
बेबसी बे-नक़ाब हो के रही

क्या कहूँ उस जुनूँ की जिसके तफ़ैल
आरज़ू बे-हिजाब हो के रही

हाय वो इक दबी- दबी-सी नज़र
क्या हक़ीक़त थी ख़्वाब हो के रही

उनकी फ़ुर्क़त में ज़िन्दगी अपनी
इक मुसलसल अज़ाब हो के रही

उनसे मिलने की मुख़तसर -सी बात
ख़्वाब जैसी थी ख़्वाब हो के रही

ज़िन्दगानी की कशमकश में ‘शरर’
सर्फ़ उम्रे-शबाब हो के रही