Last modified on 11 अक्टूबर 2019, at 02:25

ज़ुल्मते-ए-शब से उलझना है सहर होने तक / नौ बहार साबिर

ज़ुल्मते-ए-शब से उलझना है सहर होने तक
सर को टकराना है दीवार में दर होने तक

अब तो उस फूल के निकहत से महकती है हयात
ज़ख़्म-ए-दिल ज़ख़्म था तहज़ीब-ए-नज़र होने तक

दिल ही जलने दो शब-ए-ग़म जो नहीं कोई चराग़
कुछ उजाला तो रहे घर में सहर होने तक