Last modified on 27 अक्टूबर 2009, at 12:15

जानना चाहता हूँ मैं / नीरज दइया

सूरज-चांद की गुड़कती गेंदों पर
नहीं रीझूंगा मैं
जानना चाहता हूँ मैं
कि शेषनाग के फन पर टिकी हुई है
या किसी बैल के सींगों पर
यह धरती !

जानना चाहता हूँ मैं
कि मेरी जड़ें ज़मीन में है
या आकाश में
किसी डोर से
बंधा हुआ हूँ मैं ।

जानना चाहता हूँ मैं
मैं वन-वन भटकूंगा
या पंख लगा कर उड़ूंगा
आकाश में
किसी अन्य की आँख से ।

जानना चाहता हूँ मैं
किसी बैया राजा की
टांगों पर है
या किसी कृष्ण की अंगुली पर
यह आकाश ।
बिरखा-बादली या इन्द्रधनुष से
नहीं रीझूंगा मैं
जानना चाहता हूँ मैं ।

अनुवाद : मोहन आलोक