भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जामे-ज़हर भी पी गया अश्कों में ढालकर / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:23, 30 दिसम्बर 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जामे-ज़हर भी पी गया अश्कों में ढालकर
बैठा मेरा मसीहा था ख़ंजर निकालकर

खेती में जो पैदा किया वो बेचना पड़ा
बच्चों को अब खिला रहा कंकड़ उबालकर

जल्लाद मुझ से कह रहा हँस करके दिखाओ
मेरे गले में मूँज का फंदा वो डालकर

आँखों की सफेदी न सियाही ही आयी काम
देखेंगे गुल खिलेगा क्या आँखों को लाल कर

मरने के ख़ौफ़ से ही तू तिल-तिल मरेगा रोज़
कब तक डरेगा जुल्म से खुद से सवाल कर

अपने ही अहंकार में जल जायेगा इक दिन
थूकेगा न इतिहास भी इसका ख़याल कर

इन्सान के कपड़े पहन के आ गया शैतान
बेशक मिलाना हाथ उससे पर सँभालकर