भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी तल्ख़तर हो गई / ज्ञान प्रकाश पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी तल्ख़तर हो गई,
जेठ की दोपहर हो गई।

ख़्वाहिशें तो मुसलसल बढ़ीं,
पर खुशी मुख़्तसर हो गई।

इक जुलाहे के दर से लिपट,
मुफ़लिसी मोतबर हो गई।

हक-ब-जानिब थी जो रहगुज़र,
किस कदर पुरख़तर हो गई।

कोई चारा न जब रह गया,
पीर ही चारागर हो गई।

फिर चिरागों ने की साजिशे,
फिर हवा तल्खतर हो गई।

जिंदगी खूबसूरत लगी,
जब पसीने से तर हो गई।