भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिधर हवा हो उधर ही वो जा निकलता है / मेहर गेरा

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:30, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेहर गेरा |अनुवादक= |संग्रह=लम्हो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
जिधर हवा हो उधर ही वो जा निकलता है
उसे ये वहम कि वो तेज़-तेज़ चलता है

दबेज़ धुंध-सी फैली हुई है हर जानिब
हमारे शहर में सूरज कहां निकलता है

वो बार-बार बनाता है एक ही तस्वीर
हरेक बार फ़क़त रंग ही बदलता है

ग़ज़ाले-वक़्त बहुत तेज़-रौ सही लेकिन
कहां पे जाये कि जंगल तमाम जलता है

अजीब बात है जाड़े के बाद फिर जाड़ा
मेरे मकान में मौसम कहां बदलता है

जो जलती रुत में भी देता रहा है छांव खुनक
वो पेड़ आज मगर बर्ग-बर्ग जलता है

चलो न मेहर यूँ ही देखकर हसीं मंज़र
ये रास्ता किसी जंगल में जा निकलता है।