Last modified on 8 फ़रवरी 2016, at 11:58

जिन्दगी का गुलशन / पल्लवी मिश्रा

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 8 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पल्लवी मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह=इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिन्दगी के गुलशन में
चन्द क्यारियाँ हैं
तबस्सुम की
चन्द फव्वारे हैं आँसुओं के-
चेहरों का आफताबी नूर है
और साए हैं गेसुओं के-
सैर करने के लिए
इस गुलिस्ताँ में
वक्त बहुत ही कम है-
खुश रहो,
तो हैं खुशियाँ ही खुशियाँ
वरना है
उदासी बहुत
और बेशुमार गम हैं-
मर्जी तुम्हारी है
किस तरह?
गुजारो जिन्दगी-
मुहब्बत के चन्द लम्हों पर
कुर्बान
अपनी तो
हजारों जिन्दगी।