Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:12

जिन्दगी की खनक / स्वाति मेलकानी

मौत की
हजार चीखों से
ज्यादा आवाज होती है
जिन्दगी की खनक में
जैसे दूर तक फैले
रेगिस्तान की
तमाम मनहूसियत को
शर्मसार कर देती है
समय की तेजी से बहती
एक नदी...
अलग अलग कमरों
और उनमें रहते
तमाम चेहरों को समेटकर
घर की शक्ल देती है
एक औरत...
सर्दियों भर की ठिठुरन
और पतझड़ की मायूसी को
पल में खारिज करती है
बसन्त की
पहली कली...
करोड़ांे तारों में छिपते
बहरूपिये चाँद को
ढूँढकर ले आती है
पूनम की एक रात...
ऐसे
बिल्कुल ऐसे ही
बासी दिमागों
और नकली कोशिशों के बीच
लगातार मर रहे
जीने के आसारों को
जिला देती है
एक असली जिन्दगी
अपनी ताजा साँसों की
भरपूर हवाओं से छू कर।