भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्हें अपना नहीं पर दूसरों के दर्द का ग़म है / गौरीशंकर आचार्य ‘अरुण’

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 22 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौरीशंकर आचार्य ‘अरुण’ |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> जिन्…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{

जिन्हें अपना नहीं पर दूसरों के दर्द का ग़म है ।
ज़माने में अभी भी लोग ऐसे हैं मगर कम हैं ।

बहुत हमराह बनकर लूटते हैं राह में अक्सर,
जो मंज़िल तक निभाते साथ ऐसे हमसफ़र कम हैं ।

बदलती जा रही है वक़्त की फ़ितरत दिनो दिन पर,
अभी रिश्तों की धडकन में बचा दम है, मगर कम है ।

मुहब्बत लफ़्ज़ का मतलब समझ लें तो ज़रा-सा है,
हमारे दिल में वो हो और उस दिल में अगर हम हैं ।

लकीरें भाग्य की जो शख़्स चाहे गर बदलना तो,
बहुत मुश्किल नहीं जिसके इरादों में अगर दम है ।

जुदा होते नहीं वो एक पल भर भी कभी हमसे,
समन्दर के उधर वो और साहिल पे इधर हम हैं ।