Last modified on 29 मार्च 2014, at 08:57

जिसे लिख लिख के ख़ुद भी रो पड़ा हूँ / सहबा अख़्तर

जिसे लिख लिख के ख़ुद भी रो पड़ा हूँ
मैं अपनी रूह का वो मर्सिया हूँ

मिरी तन्हाइयों को कौन समझे
मैं साया हूँ मगर ख़ुद से जुदा हूँ

समझता हूँ नवा की शोलगी को
सुकूत-ए-हर्फ़ से लम्स-ए-आश्ना हूँ

कोई सूरज है फ़न का तो मुझे क्या
मैं अपनी रौषनी में सोचता हूँ

मिरा सहरा है मेरी ख़ुद-शनासी
मैं अपनी ख़ामुशी में गूँजता हूँ

किसी से क्या मिलूँ अपना समझ कर
मैं अपने वास्ते भी ना-रसा हूँ