Last modified on 19 सितम्बर 2020, at 19:18

जीतने को रोज़ मोहरा ढूँढते हैं / रोहित रूसिया

जीतने को रोज
मोहरा ढूंढ़ते हैं

उड़ानों के लिए तो
खोलते हैं पर
लेकिन ओढ़ लेते हैं
ज़माने भर का डर
और फिर हम ख़ुद ही
पहरा ढूंढ़ते हैं

दुनिया को अपनी
बुलंदी दिखाने
कभी नाकामी भरे
सर को छुपाने
हम ज़माने भर का
चेहरा ढूंढ़ते हैं

रोज दिखते हैं
अलग ही रूप में
सच उजागर
हो ना जाये धूप में
आओ फिर से
भ्रम का
कोहरा ढूंढ़ते हैं

जीतने को रोज़
मोहरा ढूढ़ते हैं