Last modified on 18 जून 2018, at 07:36

जुगनू -मन / कविता भट्ट

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:36, 18 जून 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

{KKGlobal}}

जुगनू -मन
जीवन-सुरंग में
घोर अँधेरा
मजदूर-से गुम
बचपन को
स्वप्नों की लड़ियों में
खोजे रातों को
किन्तु फिर टूटना
समेटना भी ,
बिखरते रहना,
सबसे बुरा-
कभी न जुड़ पाना
बचपन से,
उससे भी बुरा है
मन-जुगनू
निर्विकल्प-सी यात्रा
उदासी-भरी
असंभव तो नहीं:
किन्तु दुर्गम
अविराम चलना
अकेले भी तो;
किन्तु चलना ही है
तो एकला ही चलो