Last modified on 31 अक्टूबर 2015, at 01:21

जुनून-ए-इश्क़ को देखा है और समझा है / ज़ाहिद अबरोल

द्विजेन्द्र 'द्विज' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:21, 31 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिया-...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


जुनून-ए-इश्क़ को देखा है और समझा है
न कह सकूंगा कि यह आंख ही का धोका है

हर एक बात पे दीवानःवार हंसता है
मुझे बताया गया है वो शख़्स मुझसा है

महब्बतें तो फ़क़त उस ख़ुदा की बख़्शिश हैं
जिसे वो दे दे उसी का निज़ाम चलता है

बुलंदियों पे पहुंच कर निगाह नीची रख
तभी पता यह चलेगा कहां तू पहुंचा है

कभी था इब्न-ए-ख़ुदा जिन के वास्ते “ज़ाहिद”
अब उनकी आंख में बस दार ही का ख़ाकः है

शब्दार्थ
<references/>