भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो कुछ था-वह था / हेमन्त शेष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो कुछ था - वह था , 'नहीं होने' जैसा

जो कुछ नहीं था- उस की खबर 'होने' से लगी
हालांकि होना कुछ अधिक ठोस था -
पर न होने ने उसका अधिकांश छिपा रखा था
और तब मैं समझा
निधन
नामक एक भयानक शब्द का असल मायना