भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो तुझे छोड़ गये तू भी उन्हें याद न कर / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:18, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो तुझे छोड़ गये तू भी उन्हें याद न कर
वो थे मौसम की तरह ओ मेरे वीरान नगर।

मानता हूँ कि कोई ज़ोर नहीं चल पाता
याद आयेगा बहुत तुझको भी गुज़रा मंज़र।

आजकल लोग तरक्की की बात करते हैं
मेरे बाबा की लगायी हुई बगिया है किधर।

ये मकाँ कुछ नहीं देगा तुझे जईफ़ी में
खाट भी कोई मिलेगी तो वो इनायत पर।

अब बुजुर्गों की ज़रूरत नई पीढ़ी को नहीं
भूल जा अपने तज़ुर्बो की कोई बात न कर।