Last modified on 22 नवम्बर 2009, at 20:58

जो नहीं जा सका कहा / जया जादवानी

हाथ छापते हैं पन्ने
होती है शब्दों की बारिश
धुल जाती है हर कविता
पहली बारिश में
बचा रहता है वही
जो नहीं जा सका कहा...।