Last modified on 1 अगस्त 2011, at 19:51

जो बन संवर के वो एक माहरू निकलता है / आदिल रशीद

जो बन संवर के वो एक माहरू <ref> चान्द जैसे चेहरा वाला</ref>निकलता है
तो हर ज़बान से बस अल्लाह हू <ref> हे भगवान</ref>निकलता है

हलाल रिज्क का मतलब किसान से पूछो
पसीना बन के बदन से लहू निकलता है

ज़मीन और मुक़द्दर की एक है फितरत
के जो भी बोया वो ही हुबहू निकलता है

ये चाँद रात ही दीदार का वसीला है
बरोजे ईद ही वो खूबरू निकलता है

तेरे बग़ैर गुलिस्ताँ को क्या हुआ आदिल
जो गुल निकलता है बे रंगों बू निकलता है




<ref> </ref>

शब्दार्थ
<references/>