भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो भी वादे कराये गये / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो भी वादे कराये गये
सब हँसी में उड़ाए गये

उनकी महफ़िल न फीकी पडी
लोग कितने ही आये, गये

एक दीपक नहीं जल सका
लाख दीपक बुझाए गये

फूल चुभते थे जिनको, वही
आग पर से चलाये गये

मिल न पाए कहीं जब गुलाब
उनकी आँखों में पाये गये