भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो लौट नहीं सकते थे / निशांत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़ाई तो सबकी थी
लेकिन जंग में / कुछ एक ही कूदे
उन्हें भरोसा था कि
वे लौटेंगे उनके पीछे एक दिन
लेकिन ये क्या?
वे तो उन्हें ही / चिढ़ाने लगे
मूर्ख और गँवार बताने लगे
सच्चाई तोड़कर जो कूदे थे
उनमें से भी कुछ / वापिस जाने लगे
और जो लौट नहीं सकते थे
वे पछताने लगे।