Last modified on 13 अगस्त 2011, at 15:04

जो व्यक्त नहीं / कीर्ति चौधरी

जो व्यक्त नहीं कर पाया हूँ
वह क्या मेरे मन में नहीं है ?
जो भी सोची जा सकती है
पीड़ा क्या नहीं तन ने सही है ?
वहाँ वरुणा की कौन धार उपजी
जो नहीं मुझ तक बही है ?
मैंने तो अरे ! पार कर लेने को
वह बाँह ही जा गही है।