भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झुलसा दूं अंधेरों को / प्रमिला वर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 4 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमिला वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुम्हार की
भट्टी में
पका दो मुझे।
ताकि,
मैं चमचमाती
निकलूं।
और
झुलसा दूं उन अंधेरों को।
बुझते कोयले की आंच
मुझमें
लपट बनकर बस जाए। ।
उन दागों को मिटा दूं
जो तुम ने लगाए थे, सीता पर।
वे दाग!
मैं महसूसती हूँ
अपने शरीर पर।
मिटाना चाहती हूँ,
अपने शरीर से "कुलटा" के दाग और
तपे मिट्टी के घड़े जैसी,
निखर कर,
आना चाहती हूँ।
और झुलसा देना चाहती हूँ
उन अंधेरों को
जो आँख मूंदकर
तुमने लगाए थे सीता पर।
अपवित्रता के दाग।