भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठ बोलेगा तो ये आलम तेरा हो जायेगा / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:02, 7 फ़रवरी 2016 का अवतरण
झूठ बोलेगा तो ये आलम तेरा हो जायेगा
गर कहेगा सच यहाँ तो हादसा हो जायेगा
भेद की ये बात है, यूँ उठ गया पर्दा अगर
तो सरे-बाज़ार कोई माजरा हो जायेगा
इक ज़रा जो राय दें हम तो बनें गुस्ताख़-दिल
वो अगर दें धमकियाँ भी, मशवरा हो जायेगा
है नियम बाज़ार का ये जो न बदलेगा कभी
वो है सोना जो कसौटी पर खरा हो जायेगा
भीड़ में यूं भीड़ बनकर गर चलेगा उम्र भर
बढ़ न पायेगा कभी तू, गुमशुदा हो जायेगा
सोचना क्या ये तो तेरे जेब की सरकार है
जो भी चाहे, जो भी तू ने कह दिया,हो जायेगा
तेरी आँखों में छुपा है दर्द का सैलाब जो
एक दिन ये इस जहाँ का तज़किरा हो जायेगा
(कृति ओर अप्रैल-सितम्बर 2011, त्रैमासिक सरस्वती सुमन जनवरी-मार्च 2011)