भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टिफिन खुल गया बस्ते में / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:32, 15 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मुसीबत खड़ी हो गई
टिफिन खुल गया बस्ते में।
च्...च् गलती बड़ी हो गई
टिफिन खुल गया बस्ते में।

सब्जी में था तेल-मसाला,
ढक्कन था कुछ ढीला-ढाला।
यही बड़ी गड़बड़ी हो गइ
टिफिन खुल गया बस्ते में।

रैंगी किताबें सब हल्दी में
उफ, मम्मीजी की जल्दी में।
किस्मत अपनी सड़ी हो गई
टिफिन खुल गया बस्ते में।

गलत मुहूरत निकला घर से
अब क्या बोलूँगा टीचर से।
आफत की हर घड़ी हो गई
टिफिन खुल गया बस्ते में।