Last modified on 15 मार्च 2017, at 13:17

टूटा हुआ अहम् / योगेन्द्र दत्त शर्मा

ऐसी हवा चली, फूलों की
पंखुरी गई सहम!
जीवन हुआ विसंगतियोंसे
टूटा हुआ अहम्!

धूमिल होने लगे इरादे
ठंडा पड़ा उछाह
झुलसाता रहता है पल-पल
भीषण अंतर्दाह

कौन लगाने आये, रिसते
घावों पर मरहम!

अंधकार से समझौते में
व्यस्त हुआ हर रूप
लाठी टेक चला करती है
अब तो अंधी धूप

जाल-पूरती मकड़ी की है
चर्चा आम-फहम!

चंदन-वन से लगी निकलने
जहरीली दुर्गन्ध
संधि-पत्र वाले हाथोंने
तोड़ दिये अनुबंध

खंडित होने लगे अचानक
मन में पले वहम!