Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 12:50

ट्रेन की पटरियाँ / सोम ठाकुर

ट्रेन की पटरियाँ
कह रही है कथा
एक आवारगी से जुड़ी शाम की

हाँफते से हिरन का
कभी चौंकना
गूँजती सीटियों की उठी ट्रेन से बैठना
गिटिट्यों के बिखरते हुए
ढेर पर
चक्रवातों - घिरा मन
हुआ है हवा
कौन ले साँस आराम की

सिगनलों के हरे - लाल रंगों -जड़ी
दृष्टि का लौटना
खुदकशी की अंधेरी गुफा में रुकी
सृष्टि का लौटना
गीत संजीवनी दे गया है किसी
एक महके नाम की