भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठण्ड से मेरा सामना यूँ हुआ था अचानक / ओसिप मंदेलश्ताम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:42, 14 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठण्ड से मेरा सामना यूँ हुआ था अचानक
जबकि वह कहीं गई नहीं और मैं आया नहीं
सलवटें सब दूर हुईं, मिटीं झुर्रियाँ भयानक
अब जीवन सहज-सरल होगा, समतल व सतही

सूरज ने मिचकाईं आँखें गरीबी की अकड़ में
उसके मन में है तसल्ली पूरी, और जोश भरपूर
मीलों तक फैला जंगल है ठण्ड की जकड़ में
श्वेत हिम चुभे आँखों में, ज्यूँ नई फ़सल का नूर