Last modified on 18 अप्रैल 2015, at 18:19

ठहर, कल झील निकलेगी इसी से / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:19, 18 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=ग़ज़ल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठहर, कल झील निकलेगी इसी से।
निकलने दे अगन ज्वालामुखी से।

सफाई कर मदद ले के किसी से,
कहाँ भागेगा ख़ुद की गंदगी से।

मिली है आज सारा दिन मुहब्बत,
सुबह तेरे लबों की बोहनी से।

बताये कोयले को भी जो हीरा,
बचाये रब ही ऐसे पारखी से।

समय भी भर नहीं पाता है इनको,
सँभलकर घाव देना लेखनी से।

हकीकत का मुरब्बा बन चुका है,
समझ बातों में लिपटी चाशनी से।

उफनते दूध की तारीफ ‘सज्जन’,
कभी मत कीजिए बासी कढ़ी से।