Last modified on 6 मार्च 2018, at 15:18

ठूँठ की तरह / अदनान कफ़ील दरवेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:18, 6 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आसमान को
कुछ याद नहीं
कि वो किसके सिर पर
फट पड़ा था एक दिन

ज़मीन को भी कुछ याद नहीं
कि उसने किस-किस की
पसलियाँ तोड़ के रख दी थीं

उन खरोंचों और चोटों को
भूल चुके हैं लोग
और शायद हम भी
अब कहाँ याद है कुछ...

एक दिन तुम भी
मुझे भूल जाओगे
लेकिन मैं बड़ा ही ज़िद्दी पेड़ हूँ

तुम्हारी स्मृतियों में
ठूँठ की तरह
बचा रह जाऊँगा...

(रचनाकाल: 2016)