भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठूँठ की तरह / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान को
कुछ याद नहीं
कि वो किसके सिर पर
फट पड़ा था एक दिन

ज़मीन को भी कुछ याद नहीं
कि उसने किस-किस की
पसलियाँ तोड़ के रख दी थीं

उन खरोंचों और चोटों को
भूल चुके हैं लोग
और शायद हम भी
अब कहाँ याद है कुछ...

एक दिन तुम भी
मुझे भूल जाओगे
लेकिन मैं बड़ा ही ज़िद्दी पेड़ हूँ

तुम्हारी स्मृतियों में
ठूँठ की तरह
बचा रह जाऊँगा...

(रचनाकाल: 2016)