भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डरपोक / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोहे जैसी पीठ मगर
कछुआ फिर भी नहीं निडर।
गर्दन बाहर करता है,
लेकिन जब भी डरता है,
अपने में खो जाता है,
छोटा-सा हो जाता है।

डरते रहते हैं डरपोक,
वीर बढ़ा करते बेरोक।