भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर / अदनान कफ़ील दरवेश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 23 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अदनान कफ़ील दरवेश |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने मस्जिदों को देखा
मन्दिरों की ज़ियारत की
गिरजे में भी गया
ख़ुदा कहीं नहीं था
कहीं भी नहीं
थी तो बस इनसान की लाज़वाल कमज़र्फ़ी
बदसूरती
और गुनाह की बेहिसाब कालिख
मैंने पलट ख़ुद को देखा और डर गया ।