Last modified on 26 फ़रवरी 2020, at 18:15

डर / अरविन्द भारती

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे सिखाया गया
गुरु ईश्वर से बड़ा
फिर पढ़ाया गया
एकलव्य का पाठ
मेरे इर्दगिर्द अर्जुन थे कई
गुरु द्रोणाचार्य से महान
मै छोटा था बहुत
डर मेरे स्मृतिपटल पर
अंकित हो गया
मैंने अर्जुन को
कभी चुनौती नहीं दी
मेरा अंगूठा सलामत रहा

मैंने संकल्प लिया
गुरु बनूंगा द्रोणाचार्य नही
फिर शम्बूक वध पढ़ा
एक कायर मेरे भीतर
जड़ जमा चुका था
मेरे साथी दिजों के
षड्यंत्र का शिकार हो गए
मै तमाशाई बना देखता रहा

राम नंगी तलवार लिए
मेरी तरफ बढ़ रहे है
दिजों ने चारों तरफ से
मुझे घेर लिया है
मै छटपटा रहा हूँ
पसीना पसीना हो गया हूँ
एक चीख के साथ
मेरी नींद टूट जाती है
मै डर से थरथर कांप रहा हूँ।