भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डाक्टर मेहता / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अकेली नहीं है
डाक्टर मेहता
पूरा मोहल्ला उनका अपना है
सगे हैं मोहल्ले के बच्चे
मोहल्ले की बहुएँ
बहुएँ हैं उनकी
 
मोहल्ले के दामादों
और नाती – पोतों ने
हाल ही मनाया
पचहत्तरवां जन्म दिन...
 
बीमार थी डाक्टर मेहता गंभीर
पति की मौत से पहले
डाकटरों ने बताया –
आँतों का संक्रमण
इधर-उधर ईलाज के बाद
ठीक हुई डाक्टर मेहता
अपनी ही दवाइयों से
जिन्हें वे कहती है –
सिम्प्टोमेटिक ट्रीटमेंट
पर डाक्टर मेहता बचा न पाई पति को अपने
बस एक झटका आया ज़ोरदार
और टूट गई साँसें
छूट गया पचास बरसों का साथ...
 
कहते हैं मोहल्ले के लोग
डेंगू डरता है
डाक्टर मेहता की

मीठी गोलियों से
दातों का दर्द
सर्दी छींक बुखार
गैस बदहजमी खट्टी ड्कार
सबका इलाज है
डाक्टर मेहता के पास
हाथों में जादू है
डाक्टर मेहता के...
 
मोहल्ले की महिलाएँ
खुलकर कहती हैं
किस्से अपनी परेशानियों के
भीतर के और बाहर के
माँए भेज देतीं हैं
नि:संकोच बेटियों को अपनी
जिनके कद माँओं के बराबर या
हो गए हैं उनसे अधिक
डाक्टर मेहता को
पूरा-पूरा पता होता है
उन बड़ी होती बच्चियों के बारे में
अक्सर उनकी माँओं से अधिक...
 
गेंदा फूल के पँखुड़ियों सी
डाक्टर मेहता के चेहरे पर झुर्रियाँ हैं
जो फ़बती हैं उन पर बहुत...
 
अकेली नहीं है
डाक्टर मेहता
पूरा मोहल्ला उनका अपना है!!