Changes

डिठौना / मनोज श्रीवास्तव

2 bytes added, 11:24, 20 अक्टूबर 2010
जब भी काजल आँजा
लाल की आँखों में
उजाले उजले भाल पर टीप दिया
डिठौना...
डाहती बुरी नज़रों से
ग़लचौरा-बतकही जी-भर की
मनासेधुओं का नैंनैन-मटक्का भी झेलाखेत-खलिहानों में मजूरी कराते करते हुए भी
निश्चिन्त रही सारे दिन,
बबुआ खेलता रहा
घुटनों-हथेलियों से लिसढ़कर
यात्रा करता रहा
झरबेरियों के जंगल में,
कई बार साँप छूकर चला गया
गोज़र-बिच्छी उसके बदन पर रेंग गए
डिठौना...
गालों पर असंख्य चुम्बन अंकित किए
हथेलियाँ को कानों के पास घुमाकर
उसकी चिरायु की कामना की