Last modified on 29 अगस्त 2014, at 00:03

डूब गया दिन / महेश उपाध्याय

डूब गया दिन नीले ताल में
और हम
पानी की पर्त-पर्त छीलकर
जाने क्या खोजते रहे ?

लौट गई हवा द्वार से
सन्नाटा सूँघ कर
फैल गई बदन भर घुटन
खूँद-खूँद कर

और हम सवेरे से शाम तक
जाने क्या सोचते रहे
जाने क्या खोजते रहे ?