Last modified on 10 जून 2011, at 17:36

ढल रहा है दिन / रविशंकर पाण्डेय

ढल रहा है दिन

पिघलते फौलाद जैसा
गल रहा है दिन,
ढल रहा है दिन!

गिर रहे
कतरे पिघल कर
ताल में,
आ न पाया
एक भी
क्यों जाल मेंय
हाथ
मछुआरा सरीखा
मल रहा है दिन!

दोपहर पर
हो गयी है
शाम तारी,
परिश्रम पर
कसैला
परिणाम भारीय
सभी मेहनतकशों को
कुछ
खल रहा है दिन!

लाल होकर
शाम होती
सुरमई है,
लगी चुभने
अकेलेपन की
सुई हैय
इस तरह से रोज
खुद को
छल रहा है दिन!